रिफाइंड तेल में आई बड़ी गिरावट, सरसों तेल भी हुआ सस्ता, देसी घी के दाम स्थिर

रिफाइंड तेल में आई बड़ी गिरावट, सरसों तेल भी हुआ सस्ता, देसी घी के दाम स्थिर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में मंगलवार को अक्षय तृतीया के कारण जिंस व थोक बाजार में गतिविधियां कम रहीं। मंडियों में भी कारोबार सुस्त रहा। इसका असर भावों पर भी पड़ा है। बात करें तो गेहूं, जौ, बाजरा, चना के भाव स्थिर रहे। वहीं सरसों लूज के भाव 200 गिरकर 6800 रु/क्विंटल रहे। सरसों मिल डिलीवरी के रेट भी 125 रुपए तक गिरकर 7300 रु/क्विंटल पर आ गए।

थोक बाजार की बात करें तो चीनी में आज 20 रुपए की तेजी है। चीनी के भाव न्यूनतम 3815 व अधिकतम 4011 रु/क्विंटल रहे। बासमती चावल के रेट में भी 100 रुपए की गिरावट रही है। बासमती कच्चा 900 रुपए तक गिरकर 11500 रु/क्विंटल पर आ गया।

राहत की बात यह है कि सरसों, मूंगफली व रिफाइंड तेल के 15 किलो के टिन में भी 95 रुपए तक की बड़ी गिरावट आई है। सरसों तेल का टिन जहां 10 रुपए सस्ता हुआ है, वहीं रिफाइंड तेल के टिन 95 रुपए तक सस्ते हो गए हैं। वहीं मूंगफली तेल टिन भी 40 रुपए सस्ता हो गया है। देसी घी के दाम स्थिर बने हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |