Gold Silver

जयपुर में डॉक्टर ने ड्रिप लगाकर सुसाइड किया, परिवार से अलग रहते थे

बेहोशी की दवा को इंजेक्शन से ड्रिप में डालकर एक डॉक्टर ने सोमवार दोपहर सुसाइड कर लिया। डॉक्टर के पास सुसाइड नोट मिला है। लिखा- मैं अपने जीवन को समाप्त कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई लेना-देना नहीं है। किसी काे परेशान नहीं किया जाए। मामला जयपुर के चित्रकूट इलाके का है।

SHO रामकिशन बिश्नोई ने बताया कि नित्यानंद नगर चित्रकूट नगर निवासी 44 साल के डॉ. मुकुल गोयल ने सुसाइड किया है। डॉ. मुकुल जगतपुरा स्थित एशियन कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ थे। उनकी पत्नी डॉ. जूही राजापार्क स्थित एक हॉस्पिटल में डॉक्टर है। राजपार्क स्थित मकान में डॉ. जूही अपने 8 साल के बेटे के साथ रहती हैं।

डॉ. मुकुल गोयल रविवार रात को हॉस्पिटल से चित्रकूट स्थित घर लौटे थे। देर रात उन्होंने बेहोशी की दवाई का ओवर डोज बनाया। कमरे में बेड पर हाथ में कैनुला लगाकर ड्रिप में बेहोशी की दवा ले ली। सोमवार दोपहर में नौकरानी घर पहुंची तो सुसाइड का पता चला।

Join Whatsapp 26