बीकानेर/ ‘‘सिन्जीनियस’’ स्कोलरशिप परीक्षा 7 मई को, परीक्षा की समया अवधि होगी 1 घंटा

बीकानेर/ ‘‘सिन्जीनियस’’ स्कोलरशिप परीक्षा 7 मई को, परीक्षा की समया अवधि होगी 1 घंटा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  सिंथेसिस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार छात्रवृत्ति परीक्षा ‘‘सिन्जीनियस’’ के चतुर्थ फेज का आयोजन शनिवार 07 मई को शाम 5 बजे से 6 बजे तक होने जा रहा है। यह परीक्षा कक्षा 10वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथ्स की 10वीं एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से संबंधित 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होगें और प्रश्नपत्र 240 अंक का होगा तथा प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की समयाअवधि 1 घंटा होगी।
यह चतुर्थ फेज परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों मीडीयम में होगी। परीक्षाकेन्द्र पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान रहेगा। इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों तरीकों से भरे जा सकते है। ऑनलाईन फॉर्म हेतु विद्यार्थी सिंथेसिस के आधिकारिक एप सिन्डीजी से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए इंस्टीट्यूट में आकर करवा सकते है। इसके लिए अंतिम तारीख 06 मई 2022 शाम 6 बजे तक है।
इस प्रकार की परीक्षा के विगत वर्ष के टोपर्स गौतम अग्रवाल, अनूपगढ़ के मोहित सैनी और यश अरोड़ा बारहवीं के साथ नीट में उच्च रैंक से चयनित हो चुके हैं अतः आप भी इन विधार्थियों की भांति स्कोलर बनकर अपनी फाऊन्डेशन मजबूत करना चाहते हैं तो ये परीक्षा देवे और अधिक जानकारी के लिए आप सिंथेसिस के नम्बर 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते है। परीक्षा के संदर्भ में ज्यादा जानकारी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.synthesis.ac.in पर भी उपलब्ध है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |