लूणकरणसर से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण खबरें, एक नज़र में जानिए - Khulasa Online लूणकरणसर से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण खबरें, एक नज़र में जानिए - Khulasa Online

लूणकरणसर से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण खबरें, एक नज़र में जानिए

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।भगवान परशुराम जयंती पर स्थापित विप्र फाउंडेशन अपने तेहरवें स्थापना दिवस पर पूरे भारत में रक्तदान कर सामाजिक समरसता का संदेश दे रहा है।
इस अवसर पर पूरे देश में 117 स्थानों पर 1 मई को रक्तदान के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अपनी स्थापना के 13 वर्ष के रूप में 13000 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य विप्र फाउंडेशन ने रखा है। एक संस्था के बैनर तले पूरे देश में एक साथ होने वाले इस रक्तदान के अभूतपूर्व कार्यक्रम को लेकर समाज में खासा उत्साह है। सामाजिक सरोकार के इस आयोजन को लेकर महामहिम, सांसद, विधायक, IAS, IPS अधिकारी, संत प्रवर तथा विभिन्न क्षेत्रों के गुणीजनों द्वारा रक्तदान की अपील की जा रही है। बीकानेर जिले में भी इस कार्यक्रम को लेकर देहात क्षेत्र में संगठन के कार्यकर्ता सक्रियता से लगे हुए है। लूणकारणसर
शिवरतन इतिहास गौड़ बद्रीप्रसाद तावनिया, सांवर सारस्वत, नंदलाल सारस्वत तथा श्री डूंगरगढ़ में सुनील तावनिया कोजूराम, रजत आसोपा, सुरेंद्र चुरा श्याम सुंदर पुरोहित भवानी सारस्वत आदि

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।आज दिनांक 30.04.2022 को शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा लूणकरणसर का वार्षिक अधिवेशन शिव धर्मार्थ जाट धर्मशाला लूणकरणसर में आयोजित हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ साथी एंव प्रदेश प्रतिनिधि केशराराम जी गोदारा के द्वारा की गई। अधिवेशन में वर्ष 2021/22 में संगठन द्वारा किये कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संगठन की उपशाखा लूणकरणसर की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका संगठन के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने निभाई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में पुन तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी रतिराम जी सारण को सौंपी गई। इसी क्रम में तहसील मंत्री पद पर हेमेंद्र बाना, सरंक्षक पद पर केशराराम जी गोदारा,सभाध्यक्ष पद पर सज्जन कुमार सुकारिया,कोषाध्यक्ष पद पर खुमाणाराम सारण,उपाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण सियाग,प्रदीप बिजारणियां, दीपिका सांखला, आरिफ अली,संयुक्त मंत्री पद पर अजित नाथ,सुभाष रोझ, सीमा स्वामी,महिला मंत्री पद पर सावित्री डोगीवाल,प्रचार मंत्री पद पर रूपाराम गोदारा, रतन लाल,माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि पद पर ताराचन्द भुवाल, सुखराम तरड़,उच्च प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि पद पर अरुण गोदारा,प्रबोधक प्रतिनिधि पद पर भंवर लाल सारण,शारिरिक शिक्षा प्रतिनिधि पद पर जसविंदर सिंह एंव प्रवक्ता पद पर जितेंद्र गोदारा का निर्वाचन किया गया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ साथी भंवर जी पोटलिया, राजेश तरड़, पृथ्वीराज लेघा, देवेंद्र सहारण, लालचंद थोरी,नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम जी सियाग एंव संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम जी गोदारा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।(एकीकृत) महासंघ ने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री को सौपा ज्ञापन।

बीकानेर अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के नेतृत्व में महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने केबिनेट मंत्री ममता भूपेश से स्थानीय सर्किट हाउस में कर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षकों, मानदेयकर्मीयों को समस्याओं से अवगत कराते हुवे ज्ञापन सौंपकर वार्ता की गई। जिसमें बताया गया कि प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी मानदेयकर्मियों को आईसीडीएस कार्यों के अतिरिक्त कार्यों में लगाए के संबंध में लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है जबकि मुख्य सचिव के द्वारा आदेशित किया गया है कि मानदेयकर्मीयों को विभाग के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग के कार्यों में नहीं लगाया जाने साथ ही विभाग की महिला पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने के संबंध में तथा आचार सीडिंग का कार्य महिला पर्यवेक्षकों से नहीं करवाए जाने संबंध मे ज्ञापन दिया गया। महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष मंदर पुरोहित, जिलाध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, महिला पर्यवेक्षक संवर्ग जिलाध्यक्ष मंजू खडगावत, महामंत्री आभा पुरोहित महिला बाल विकास विभाग जिलाध्यक्ष निलॉय कौडा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अध्यक्ष चन्दा स्वामी के साथ जिले की अन्य महिला पर्यवेक्षक सुषमा स्वामी सुमन सारण, ज्योति छंगाणी, सपना जोशी, रूखसाना, मंजूला, अनुराधा, शहनाज मैना सभी महिला पर्यवेक्षक और मानदेयकर्मी उपस्थित रहे ।

माननीय मंत्री महोदया ने सभी माँगों के बारे में अपने निजी सहायक को निदेर्शित किया और वार्ता सकारात्मक रही महिला बाल विकास विभाग की सभी महिला पर्यवेक्षको एवं मानदेयवासयों ने मंत्री ममता भूपेश को चुनरी ओढाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26