
मजदूर दिवस रैली आज, श्रमिक विरोधी नीतियों पर होगा विचार






बीकानेर. दवा प्रतिनधियों के अखिल भारतीय संगठन की ओर से एक मई को पूरे भारत मे मजदूर दिवस पर रैली ओर आमसभा का आयोजन करेंगे। दवा प्रतिनिधि यूनियन बीकानेर यूनिट सचिव सवाई दान चारण ने बताया कि बीकानेर इकाई कल मजदूर दिवस पर सुबह 9 बजे यूनियन ऑफि स में झंडारोहण के बाद बीकानेर इकाई के सभी दवा प्रतिनिधि रेलवे स्टेशन के सामने सभी श्रमिक संगठनो की संयुक्त आमसभा का हिस्सा बनेंगे। जिसमे दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय माथुर, राज्य कमेटी सदस्य श्याम सांखला ओर बीकानेर इकाई सचिव व राज्य कमेटी सदस्य सवाई दान चारण वर्तमान केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों पर अपने विचार रखेंगे ।


