चार दिन पहले घर में घुस की तोडफ ़ोड़की, गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया - Khulasa Online चार दिन पहले घर में घुस की तोडफ ़ोड़की, गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया - Khulasa Online

चार दिन पहले घर में घुस की तोडफ ़ोड़की, गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

बीकानेर. चार दिन पूर्व बीकानेर के करणी नगर क्षेत्र निवासी सीताराम नायक पर असामाजिक तत्वों द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर तोडफ ़ोड़ और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है इस मामले को लेकर 4 दिन बीतने के बाद भी कोई प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण आज सामाजिक संगठनों और सामाजिक लोगों ने बीकानेर के बीछवाल थाना के समक्ष रोष प्रकट करते हुए थाने का घेराव किया। लोगों ने पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया कि अगर 3 दिवस के अंदर मुल्जिमों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बीकानेर जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें सामाजिक संगठनों में भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मेघवाल, वीर एकलव्य युवा विकास संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम नायक, अखिल भारतीय नायक महासभा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश नायक, वीर एकलव्य युवा विकास समिति के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मेेक्स नायक, शिवदल के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र शेखावत, पूर्व पार्षद हरिशंकर नायक, समाजसेवी ब्रिजा राम भील, कोलायत क्षेत्र से वर्तमान सरपंच घममू राम नायक सरपंच झझझू, हुकमाराम नायक सरपंच मढ़, चेनाराम नायक सरपंच प्रतिनिधि कोलासर पश्चिम तथा सरपंच प्रतिनिधि बेलासर दीपा राम नायक तो आप सरपंच पीराराम नायक, सिलवा सरपंच खुमाराम नायक समाजसेवी पन्ना राम नायक, युवा नेता दीनदयाल नायक, फू लचंद नायक ढिंगसरी, एडवोकेट मनोज नायक, एडवोकेट लेखराज नायक, युवा समाजसेवी बाबूलाल नायक, एडवोकेट किशनचंद बाल्मीकि, समाजसेवी सरवन भाट, जोगाराम भाट, विकास मेघवाल खारा, पूनम चंद नायक समाजसेवी सैकड़ों लोगों ने विरोध दर्ज करवाते हुए मुलाजिमों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26