
बीकानेर/ नोखड़ा टॉल प्लाजा के पास सड़क हादसा, युवक की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में स्थित नोखड़ा प्लाजा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर कोलायत थाने में सोहनसिंह ने वाहन संख्या आरजे-19-सीबी-2367 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एनएच 11 पर नोखड़ा टॉल प्लाजा के पास 28 अप्रैल की रात को आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी वाहन चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गया। इस दौरान बाइक सवार साथ एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


