बिजली तंत्र से दूर पतंगबाजी करने की अपील चाइनीज माजे से करंट का खतरा, बिजली बाधित होने की संभावना

बिजली तंत्र से दूर पतंगबाजी करने की अपील चाइनीज माजे से करंट का खतरा, बिजली बाधित होने की संभावना

बीकानेर। बीकेईएसएल ने शहरवासियों से बीकानेर दिवस के मौके पर बिजली तंत्र से दूर पंतगबाजी करने की अपील की है। पंतगबाजी के दौरान बिजली के तारों से मांजे के उलझने से जहां एक ओर करंट लगने का खतरा है वहीं फॉल्ट होने बिजली आपूर्ति बन्द होने की संभावना रहती है। बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी बताया कि शहर में होने वाली पतंगबाजी से बिजली कम्पनी बीकेईएसएल को पिछले साल बड़ी परेशानी हुई थी। पतंगबाजी के दौरान बिजली के तारों से मांजे के उलझने कई स्थानों पर फॉल्ट हो गए इससे लोगों को भी बिजली बन्द होने से परेशानी हुई थी। इस साल भी बीकानेर दिवस के मौके पर शहर में होने वाली पतंगबाजी से बिजली तंत्र को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कम्पनी ने लोगों से बिजली तंत्र से दूर पतंग उड़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांजे के उपयोग से लोगों को करंट लगने का ज्यादा खतरा है। चौधरी ने लोगों को सलाह दी है कि अगर पतंग बिजली के तारों से उलझ जाए तो उसे निकालने का प्रयास नहीं करें अन्यथा करंट लग सकता है। उन्होंने बताया कि एक फॉल्ट को ठीक करने में कम से कम एक घंटा लगता है। कई इलाकों में तो इससे अधिक समय भी लग जाता है और लोग गर्मी के मौसम में ज्यादा परेशान होते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |