
सुसाइड से पहले का VIDEO, “मरने के बाद भी प्यार करता रहूंगा”






कोटा में 11 अप्रैल को सुसाइड करने वाले 33 साल के युवक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक अपनी पत्नी से कह रहा है मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं, मरने के बाद भी करता रहूंगा। पत्नी के लिए कहा- मरने के बाद संदीप के पास नहीं जाए। 2 मिनट से ज्यादा देर के वीडियो में वह पत्नी से प्यार की बात कह रहा है।
वीडियो में अरविंद बोला- मरने के बाद भी प्यार करता रहूंगा
‘क्या बोलूं….बताओ क्या बोलूं……कुछ बचा नहीं कहने के लिए। मैं उसे बहुत प्यार करता हूं और करता रहूंगा….मरते दम तक। सात जन्म तक प्यार करूंगा। मर भी जाऊंगा….तब भी प्यार करता रहूंगा हमेशा। मेरा प्यार झूठा नहीं है……मेरी हालत खराब है बस। मेरे मां-बाप से लेकर किसी ने भी मेरा सपोर्ट नहीं किया। मैं तेरे को हमेशा प्यार करता रहूंगा। तू सिर्फ मेरे लिए बनी है…..सिर्फ मेरे लिए। मैं ही तुझे छू सकता हूं और बच्चे भी मेरे ही होंगे। किसी ओर ने तुझे हाथ लगाया तो उसके हाथ काट दूंगा। इतना प्यार किया है मैंने तुम्हारे से। आई लव यू। बाय। अलविदा। बहुत प्रॉब्लम थी न तुझे मेरे से….जा रहा हूं। बहुत दूर….तेरे से। कभी मिल नहीं पाएगी तू मुझसे, संदीप के पास चली मत जाना। याद रखना यह बात। उसके पास चली मत जाना।’


