बीकानेर/ ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई - Khulasa Online बीकानेर/ ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई - Khulasa Online

बीकानेर/ ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

*मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों की होगी वन-टू-वन समीक्षा*
*जिला परिषद सभागार में होगी मैराथन बैठक, अधिकारी और परिवादी रहेंगे मौजूद*
बीकानेर, 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के 9 व 10 अप्रैल के बीकानेर दौरे और जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी प्रकरणों की वन-टू-वन समीक्षा की जाएगी। अब तक हुई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक परिवादी को अवगत करवाया जाएगा। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक 4 मई को प्रातः 10 बजे से जिला परिषद सभागार में होगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे के दौरान प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। उन्होंने सभी प्रकरणों का नियम सम्मत निस्तारण करने के निर्देश दिए। अब तक जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री को परिवेदना देने वाले लगभग 450 लोगों को पारियों के अनुसार बुलाया जाएगा।
*न्यून प्रगति वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई*
संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में रिलीफ तथा संतुष्टि प्रतिशत के आधार पर अधिकारियों की रैकिंग तैयार की जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा अंतिम 3 स्थान पर रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक लेवल अधिकारी विभागवार दर्ज प्रकरणों की मॉनिटरिंग करे तथा प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा संपर्क पोर्टल पर लम्बे समय से लॉग इन नहीं किया है, उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पीएचईडी, जेडीवीवीएनएल, नगर निगम तथा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिक प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सरदार पटेल आर्युविज्ञान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26