इस गांव में पिछले तीन से बिजली नहीं, ग्रामीणों ने प्रधान के घर का घेराव किया

इस गांव में पिछले तीन से बिजली नहीं, ग्रामीणों ने प्रधान के घर का घेराव किया

झझू.चकविजयसिहपुरा ग्राम की विधुत आपूर्ति पिछले 3 दिनों से ठप हैं, जिसके विरोध में ग्रामवासियों ने कोलायत प्रधान पुष्पा देवी सेठिया के निवास पर धरना प्रदर्शन किया।
चकविजय सिंह पूरा में पहले विद्युत आपूर्ति झझू से होती थी जिसे यहां से हटाकर हदां ळैै से जोड़ दिया गया उसके बाद से ही चकविजयसिहपुरा ग्राम मे विद्युत आपूर्ति बाधित है और न ही कोई ळैै कर्मी फोन उठाते है। पिछले 3 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। कर्मी फोन बंद कर लेते है।3 दिन पहले गांव में एक गाय को करंट लग गया तो गांव वालों ने हदां हेे पर कई फोन किए लेकिन कोई जवाब नही दिया 30 मिनट तपडने के बाद गाय की मौत हो गई ।ग्रामवासियों ने हदां हेे कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस अवसर पर सहीराम, नत्थाराम, रामूराम ज्याणी, मोहन गोदारा, पूनमाराम नायक, गंगाविशन धायल, शिवराज, सम्पत लाल धायल, मुनीराम उप सरपंच एव युवा टीम विकास ज्याणी, रामनिवास, बजरंग, सुंदरलाल, प्रदीप कुमार, धायल एंव समस्त ग्रामवासी चक विजय सिंह पूरा उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |