
बीकानेर/ घर में घुसकर की मारपीट, जेठ-जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर। बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । आज लूणकरणसर थाने में परिवादी तारा निवासी सुरनाणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई 21 अप्रैल 2022 को रात को घर पर थी उस समय उसका जेठ रामचंद्र और जेठानी दुर्गा देवी घर पर आए और उसके साथ मारपीट की।


