
बीकानेर/ आगामी आदेश तक कॉलेज बंद !, आदेश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी (BTU) में टीचिंग एक्टिविटी पूरी तरह बंद रहेगी। इसका एक कारण गर्मी बताया गया है तो दूसरा स्टूडेंट्स का आंदोलन बताया गया है।
युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अंबरिश विद्यार्थी ने एक आदेश जारी कर आगामी आदेश तक युनिवर्सिटी केंपस में विशेषकर ECB और UCET में स्टूडेंट्स की सभी तरह की एक्टिविटी बंद रहेगी। दरअसल, वाइस चांसलर ने आंदोलन कर रहे स्टूडेंट्स के साथ काफी देर तक धरना स्थल पर बातचीत की थी लेकिन इसके बाद भी दोनों पक्षों में समझोता नहीं हुआ। ऐसे में स्टूडेंट्स को वापस घर भेजने के लिए आगामी आदेश तक सभी तरह की स्टूडेंट्स एक्टिविटी बंद कर दी गई है।


