
वीडियो वायरल, सीएम नाराज, बीकानेर आईजी एक्शन मोड में, थानेदार सहित 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में दुष्कर्म के आरोपी के साथ होली पर डांस करने वाले पल्लू थाने के थानेदार सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी का मुख्यालय चूरू पुलिस लाइन किया गया है। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने इस आशय का आदेश जारी किया है। यहां रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिक जांच में 9 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। इन सभी के खिलाफ अनुशासनहीनता करने और कर्तव्यों का सही पालन नहीं करने के कारण कार्रवाई गई है। सभी 9 पुलिसकर्मी निलंबित रहेंगे। इस दौरान इनका मुख्यालय चूरू पुलिस लाइन होगा। प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने वाले एसआई अमर सिंह पल्लू थाने के थानेदार थे। उन्हें भी सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा सहायक उप निरीक्षक मुबारक अली, हैड कॉन्स्टेबल हंसराज,रविंद्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, राम स्वरूप, चंद्रप्रकाश, रणधीर, श्रवण कुमार को भी सस्पेंड किया गया है।
वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, होली के अवसर पर थाने में आयोजित कार्यक्रम में थानेदार सहित लगभग पूरा स्टॉफ डांस कर रहा था। इस दौरान दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी भी था। ये वायरल वीडियो आईजी ओमप्रकाश तक भी पहुंचा। एक महीने बाद मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर नौ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। जांच में माना गया है कि पुलिसकर्मियों के इस कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में इन पर कार्रवाई की जा रही है।

