Gold Silver

बीकानेर से खबर- ‘आज तुम्हारी पत्नी को पटक कर आए है, आइन्दा मार देंगे’, चार नामजद, जांच में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर रोड स्थित सोफिया स्कूल के पास एक प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर पति-पत्नी का अपहरण कर ले जाने और होटल में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़त ने जेएनवीसी पुलिस थाने में चार नामजद आरोपियों व दो तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी सोहनलाल पुत्र लाधुराम मेघवाल उम्र 70 वर्ष निवासी रिड़मलसर सिपाहियान ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका एक भूखण्ड मय मकान वाके शिवबाड़ी चौराहे से जयपुर रोड, सोफिया स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क आम पर खसरा नंबर 522/89 में 2043.6 वर्गफुट जी.एस.एस. के सामने स्थित है। रविन्द्र गुप्ता ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा करने हेतु काफी समय से प्रयासरत है। आरोपी रविन्द्र गुप्ता पुत्र ईश्वर चन्द गुप्ता निवासी 5 सी-30, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बन्टी उर्फ सफदर अली पुत्र अब्दुल मजीद, निवासी रिड़मलसर सिपाहीयान हाल निवास विराट नगर, उदासर रोड, बजरंग जाट ड्राईवर रविन्द्र गुप्ता, मांगीलाल जाट व 2-3 अन्य जो कि दो गाडिय़ों में रिड़मलसर घर पर आए तथा उसे व उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए। उसकी पत्नी के साथ लज्जा भंग की और बीच रास्ते में चलती गाड़ी से गिरा दिया ।

 

साथ ही आरोप लगाया कि उक्त आरोपी उसे होटल पाण्डे जूनागढ़ के पास ले गए और उसे धकी दी कि उनके कहे अनुसार कागजों पर हस्ताक्षर नहीं किए तथा कोर्ट में कहे अनुसार नहीं कहा तो तुम्हारी पत्नी को मार देंगे, आज तो तुम्हारी पत्नी को रास्ते में पटकर आ गए है। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने उसे चार-पांच दिन होटल पाण्डे में बंधक बनाकर रखा और उसे शराब व नशीली गोलियां देकर यातनाएं देते।27 जुलाई को होटल पांडे में रविन्द्र गुप्ता ने उसे कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और नशे की गोलियां देकर उसे अपने साथ कोर्ट ले गए व कुछ कागज पेश किए व वहां से वापस होटल ले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रविन्द्र गुप्ता पुत्र ईश्वर चन्द गुप्ता निवासी 5 सी-30, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बन्टी उर्फ सफदर अली पुत्र अब्दुल मजीद, निवासी रिड़मलसर सिपाहीयान हाल निवास विराट नगर, उदासर रोड, बजरंग जाट ड्राईवर रविन्द्र गुप्ता, मांगीलाल जाट व 2-3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26