राजस्थान में विदेशी यात्रियों की नेगेटिव RT-PCR अनिवार्य - Khulasa Online राजस्थान में विदेशी यात्रियों की नेगेटिव RT-PCR अनिवार्य - Khulasa Online

राजस्थान में विदेशी यात्रियों की नेगेटिव RT-PCR अनिवार्य

राजस्थान में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। साथ ही भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी। हालांकि विदेशों से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर अनिवार्य है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से कोरोना संक्रमण का दौर कमजोर पड़ने पर जांच में ढिलाई बरती जा रही है। सख्ती से सभी पैसेंजर्स की जांच और क्वारेंटाइन की पालना नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा करते हुए कहा- देश के कुछ राज्यों और दुनिया के कई देशों में कोविड के केस फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में प्रदेश में भी ऐहतियात बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जाए। प्रदेश में सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के साथ ही बूस्टर डोज लगाने का अभियान तेज किया जाए।

बाजार से दवा लाने की पर्ची लिखने की शिकायत नहीं मिले

गहलोत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीज से पैसे लेने या बाजार से दवा आदि लाने के लिए पर्ची लिखने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अस्पताल प्रशासन खुद दवाओं का मैनेजमेंट करे। मरीजों को दवा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में लपकों या दवा एजेंट वगैरह की शिकायत सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गहलोत ने कहा कि निशुल्क आईपीडी और ओपीडी उपचार की स्कीम सरकार की फ्लैगशिप योजना है। ग्रामीण इलाकों तक इसका पूरा फायदा मरीजों को मिलना चाहिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26