Gold Silver

पाकिस्तान ड्रोन से बॉर्डर एरिया में गिराता है हेरोइन

श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ इलाके में इन दिनों खेतों में लगातार हेरोइन मिलती जा रही है। कुछ दिन पहले पांच तस्करों से सात किलो हेरोइन बरामद हुई थी। देर रात पुलिस ने इसी इलाके एक खेत में यह हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन पास के एक खेत मालिक के यहां बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर इसे जब्त कर लिया है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पकड़े गए थे पांच आरोपी
पुलिस ने पिछले दिनों अनूपगढ़ इलाके के गांव 33 एपीडी बी और छह एमएसआर से पांच आरोपियों को पकड़ा था। इनमें छह एमएसआर में पकड़ गए आरोपियों में रवि उर्फ रविंद्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, राजिवंद्र पुत्र गुरनाम सिंह और गुरनाम सिंह पुत्र गणेश सिंह तथा जसवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह सहित पांच लोग शामिल थे। इन लोगों के तस्करी में शामिल होने का पता लगने पर इनके यहां पुलिस ने कार्रवाई की तो इन लोगों ने हेरोइन नष्ट करने की कोशिश की। वहीं इनसे मिली जानकारी के आधार पर ​​​​​​हेरोइन की एक अन्य खेप अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की बीएसएफ सीमा चौकी बिंजौर और मजनूं पोस्ट के बीच सीमा से सटे गांव 33 एपीडी बी में ठाकर पृथ्वी सिंह के खेत से बरामद हुई। इसे ठाकर सत्येंद्र सिंह कास्त करता है। यहां करीब चार किलो हैरोइन बरामद हुई।
अब मिली डेढ किलो हेरोइन
अनूपगढ़ एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मंगलवार देर रात सीमा से सटे एक खेत में डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की है। इसकी पंजाब से किन लोगों को सप्लाई की जानी थी तथा इसे इन किसानों से ले जाने वाले कौन लोग हैं, इस बारे में पुलिस जानकारियां जुटा रही है।

Join Whatsapp 26