25 अप्रैल से 19 मई तक नहरें बंद,नहरबंदी 26 दिन - Khulasa Online 25 अप्रैल से 19 मई तक नहरें बंद,नहरबंदी 26 दिन - Khulasa Online

25 अप्रैल से 19 मई तक नहरें बंद,नहरबंदी 26 दिन

बीकानेर। नहरबंदी सिर्फ 26 दिन की होगी। 23 अप्रैल से होने वाली नहरबंदी का समय एक दिन आगे खिसकाकर 24 अप्रैल से कर दिया गया है। 25 अप्रैल से हरिके से पानी बंद हो जाएगा। रास्ते का पानी बीकानेर के दोनों जलाशयों में 27 तक आएगा। 25 अप्रैल से 19 मई तक पूर्ण नहरबंदी रहेगी।
दरअसल पहले 19 अप्रैल से पूर्ण नहरबंदी होनी थी लेकिन महीने की शुरुआत में सरहिंद फीडर टूटने से राजस्थान को पूरा पानी नहीं मिला। इसलिए उसे बढ़ाकर 23 अप्रैल किया गया। फिर भी पीएचईडी की स्कीमों में पूरा पानी नहीं था। इसलिए सिंचाई विभाग के सचिव आनंद कुमार ने इसे बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दिया। अब 25 अप्रैल से 19 मई तक नहर में पानी नहीं चलेगा।
पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में जो भी पानी संरक्षित किया गया है, उससे ही काम चलाना पड़ेगा। बीकानेर शहर के लिए राहत की बात ये है कि 24 को हरिके से पानी बंद होने के बाद भी गजनेर और कंवरसेन लिफ्ट मेें रास्ते का पानी आता रहेगा, जिससे यहां 27 तक पानी चलेगा।
इस लिहाज से शहर के दोनों जलाशयों में जमा पानी से करीब 23 दिन जलापूर्ति करनी होगी। इस बीच गजनेर लिफ्ट में पानी भरकर रखा जाएगा, जिससे आने वाले 26 दिन परकोटे के इलाकों में पानी कटौती ना करनी पड़े। कंवरसेन लिफ्ट के लिए भी विभाग यही प्रयास कर रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26