
बीकानेर से खबर- टिकट की बात को लेकर परिचालक को पीटा, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकनसर थाने में सरकारी रोडवेज के परिचालक लोकेश कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी दूध वाली ढाणी हनुमानगढ़ ने मारपीट और राजकार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज कराई । परिचालक ने बताया टिकट की बात को लेकर मोखमपुरा निवासी प्रदीप पुत्र गौरीशंकर और गौरी शंकर पुत्र रामेश्वर लाल मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया मारपीट की। बस के अंदर और गाली गलौज की जबकि रोडवेज बस का स्टैंड नहीं था मोखमपुरा। फिर भी वह मेरी बात नहीं सुन रहे थे उल्टा मेरे साथ मारपीट करने लग गए और गाली गलौज करने लग गए।


