
बीकानेर से खबर- अचानक पैर फिसला और हो गई मौत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।पानी निकालते वक्त पैर फिसलने से युवक कुंड में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। लूणकरणसर थाने में परिवादी त्रिलोक पुत्र दुदाराम जाति जाट निवासी डुडीवाली की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।
परिवादी ने बताया उसके ताऊजी का लड़का रामदयाल पशुओं को पानी पिला रहा था कुंड से पानी निकाल कर अचानक पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया उसकी मृत्यु हो गई।


