Gold Silver

सीएमएचओ ने पुकार अभियान में लापरवाही बरतने पर सीएचओ व एएनएम को किया एपीओ

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में पुकार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आज बीकानेर सीएमएचओ बी.एल.मीणा के नेतृत्व में टीम ने खारा सब सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही सामने आयी कि दो दिनों से जिम्मेवार सेंटर पर नहीं आ रहे है। जिस पर सीएमएचओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो को एपीओ कर दिया है। वहीं बीसीएमओ को नोटिस जारी कर दिया है। इस सम्बंध मं सीएमएचओ ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को इस सम्बंध में बैठक होनी चाहिए लेकिन जिम्मेवार दो दिनों से अनुपस्थित चल रहे थे। जिस पर सीएचओ हिमांशु और एएनएम सीमा को एपीओ कर दिया गया है। वहीं बीसीएमओं रमेश गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

Join Whatsapp 26