Gold Silver

हम नहीं सुधरेंगे, बिगड़ा देंगे हैरिटेज लुक किसी अधिकारी का खौफ नहीं हमें, देखे वीडियों क्या बोले स्थानीय लोग

शिव भादाणी
बीकानेर। एक तरफ संभागीय आयुक्त नीरज के पवन शहर की समस्याओं को दूर करने में रात दिन लगे है तो वहीं कुछ ऐसे लोग है जो उनकी मेहनत में पानी फेरने में लगे हुए है। हम बात कर रहे है बड़ा बाजार स्थित चौराह की जो हैरिटेज लुक है जहां से रोजाना सैकड़ों सैलानी व दशर्निर्थी लक्ष्मीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाते है। लेकिन जैसे ही वह बड़ा बाजार स्थित चौराह पर पहुंचते है उनको अपने नाक बंद करने पड़ते है क्योकि पूरे क्षेत्र में आस पास के ज्यूस वाले, चाय वाले व होटल वाले अन्य दुकानदार व आस पास के घरों के लोग रात 9 बजे के बाद कचरा फैकना शुरु कर देते है जो दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक पड़ा रहता है जिससे जो भक्त सुबह 4 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाता है उसको उसी गंदगी से होकर निकलना पड़ता है। इस बारे में नगर निगम के इस्पेक्टर को कई बार अवगत कराया लेकिन वह भी कुछ नहीं करना चाहता है जिससे लोगों के हौसलें बुंलद हो गये है। अगर कोई उनको मना भी करता है तो दुकानदार झगड़े पर ऊतारु हो जाते है। स्थानीय लोग इस समस्या से बहुत परेशान है लेकिन वह लोग इस बारे में शिकायत करते थक गये है। सक्रिल इस्पेक्टर अगर चाहे तो गंदगी नहीं रहे वह दुकानदारों व कचरा फैकने वालों के चालना काटकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो गंदगी रुक सकती है लेकिन उनका ऐसा नहीं करने से शहर की सौर्दय खराब होता जा रहा है। जबकि इस चौराहे पर एक स्तंभ बना हुआ वह ऐतिहासिक धरोवर है जिस पर गंगा जुबली लिखा हुआ है वह जगह पूरी तरह से टूट चुकी है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी, एड.शिव प्रकाश भादाणी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय प्रकाश भादाणी,शंकर मारू, बंसत मारू ( हौलसा) सहित कई गणमान्य जनों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या से जल्द ही निजात दिलायें।

 

 

Join Whatsapp 26