Gold Silver

पंजाब से आ रहा है गंदा पानी , ज्वलंत मुद्दे पर क्यों चुप है नेता

पंजाब से नहरों में आ रहे गंदे पानी के खिलाफ शहर के लोगों ने एकजुट होने की तैयारी कर ली है। दूषित जल असुरक्षित कल जन जागरण समिति की ओर से हुए आयोजन में तपोवन ट्रस्ट, बार संघ सहित कई संगठनों के पदाधिकारी रविवार को इस गंभीर समस्या से लड़ने के लिए एक मंच पर दिखे। इन लोगों का कहना था कि पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है और खुद भी सुरक्षित रहना है तो हमें इस मुद्दे पर जागरुक होना पड़ेगा। यह शहर ही नहीं पूरे जिले और इलाके से जुड़ा मुद्दा है। इस मामले पर पंजाब सरकार तक अपनी बात पहुंचानी पड़ेगी जिससे कि समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

 

तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने कहा कि शहर के लोग अपने सुझाव दें। हमें एकजुट होकर अपनी बात सरकारों तक पहुंचानी होगी ताकि नहरों में आने वाला यह गंदा पानी बंद हो। इसमें जो कैमिकल अशुद्धियां मिली हैं वे पानी के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर रही हैं और हमें लगातार बीमार बना रही है।

 

 

Join Whatsapp 26