Gold Silver

बीकानेर सहित राजस्थान के इन जिलों में कल चलेगी आंधी, गिरेगे ओले

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर कल से मौसम बदलेगा। 5 जिलों में धूलभरी आंधी चलने के साथ ही बूंदाबांदी और ओले गिरने की आशंका है। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की संभावना है। हालांकि यह मौसम किसानों की मुश्किल बढ़ा सकता है। मंडियों में गेहूं, सरसों समेत कई फसलें खुले में पड़ी है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक सर्कुलेशन सिस्टम बनने की संभावना है, जिसका असर बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व चूरू जिलों में रविवार दोपहर बाद देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के असर से इन एरिया में बादल छाने के साथ 40 किलोमीटर की स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है। कई जगह बूंदाबांदी या ओले भी गिर सकते हैं। प्रदेश के दूसरे शहरों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
किसानों के लिए बढ़ सकती है परेशानी
मौसम के इस बदलाव से उन किसानों की मुश्किल बढ़ सकती है, जिनकी फसल खुले में खेत या मंडियों में पड़ी है। अभी बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर समेत कई शहरों में मंडियों में गेहूं, सरसों, चने की फसल आनी शुरू हो गई है। वहीं, जिलों में अभी गेहूं की फसलों की कटाई हो रही है। ऐसे में अगर बारिश आती है तो गेहूं के भीगने और खराब होने की आशंका रहती है।
जयपुर, कोटा, उदयपुर में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भले ही रविवार को मौसम में बदलाव होगा, लेकिन दूसरे शहरों में गर्मी का असर तेज रहेगा। जयपुर, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, पाली, जालोर समेत कई शहरों में तेज गर्मी पड़ेगी और कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलेगी। इन शहरों में पारा 40 से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा सकता है।

Join Whatsapp 26