
दो साल बाद लूणकरणसर में हनुमान जन्म उत्सव का होगा आयोजन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कस्बे में 2 साल बाद हनुमान जन्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में कोरोना काल के कारण मेले का आयोजन नहीं हुआ था। लूणकरणसर कस्बे में 73 वार्षिक अधिवेशन श्री बजरंग भवन धर्मार्थ ट्रस्ट लूणकरणसर द्वारा आयोजन किया जा रहा है दिनांक 15 अप्रैल को सुंदरकांड के पाठ होगा सुबह मंदिर परिसर में दिनांक 16 अप्रैल को सुबह हवन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं वह भामाशाह तथा समाज सेवा का सम्मान तथा न्यास के वर्षभर के कार्यों का आय-व्यय के लेखों का आम प्रस्तुतीकरण होगा मंदिर के मैदान में छोटी-छोटी दुकानें लगेगी झूले लगे हैं गत 2 वर्षों से आयोजन नहीं हुआ मंदिर परिसर में इस बार धूमधाम से मेला लगेगा मेला देखने के लिए आसपास के गांव के लोग आते हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन खेतान ट्रस्टी नोरत मल अग्रवाल और गणेश गौरी सरिया ने कहा 2 दिन मेला भरता है जिसकी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है ताकि आम जनता को कोई तकलीफ ना हो।


