
बीकानेर सहित प्रदेश भर में कल से फिर बरसेगी आग:16 जिलों में लू का अलर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के कई शहरों में गुरुवार को दिन में धूलभरी आंधी चली। दोपहर बाद जयपुर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से पार जाने की आशंका है। गर्मी का ये रूप शुक्रवार से 3 दिन के अंदर देखने को मिल सकता है। साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई शहर गर्म हवाओं की चपेट में भी आ सकते हैं।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तर भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर संभाग में कई जगह आंधी-बारिश और ओले गिरने से तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था। इस विक्षोभ का प्रभाव आज प्रदेश में खत्म हो जाएगा। शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा और पारा चढ़ने लगेगा।
18 अप्रैल तक 16 जिले रहेंगे लू की चपेट में
प्रदेश में 18 अप्रैल तक गर्मी तेज हो जाएगी और आधे जिले लू की चपेट में आ सकते है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर के अलावा गंगानगर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालवाड़, कोटा जिले शामिल हैं।
धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी
प्रदेश में आज के मौसम की स्थिति देखें तो जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, नागौर समेत कई शहरों में दिन में बादल छाने के साथ ही धूलभरी हवा चली। जयपुर शहर में धूल-मिट्टी के कारण आसमान मटमैला हो गया। वहीं कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई।


