Gold Silver

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती:शहरी क्षेत्र में 4 घंटे होगा शटडाउन

जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के दौर में जल्द ही अघोषित बिजली कटौती शुरू होगी। इसकी वजह है बिजली की खपत पिछले साल से 600 लाख यूनिट रोज बढ़ गई है। अप्रैल 2021 में जहां 1990 लाख यूनिट से रोज काम चल रहा था। इस साल यह डिमांड बढक़र 2584 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गई, जबकि सप्लाई 2532 लाख यूनिट ही हो रही है। डिस्कॉम अधिकारियों की मानें तो पावर प्लांट्स की 5 यूनिट्स बंद हैं, जिससे प्रोडक्शन कम हो रहा है। बिजली की किल्लत के बीच लोड शेडिंग के नाम पर अघोषित बिजली कटौती प्रदेशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है। तेज गर्मी और लू के दौर में एसी, कूलर, पंखे, कूलिंग प्लांट्स के साथ सिंचाई के लिए बिजली की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। ट्रिपिंग और फाल्ट के मामले भी बढऩे लगे हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में 2 से 4 घंटे तक बत्ती गुल से लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली कटौती के लिए कंपनियां लोड शेडिंग का सहारा ले रही है।

 

Join Whatsapp 26