Gold Silver

बीकानेर से खबर- शादी समारोह में लड़की को उठाकर ले गए फिर किया दुष्कर्म

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर । (संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ) लूणकरणसर तहसील के एक गांव में शर्मसार घटना घटित हुई। 12 अप्रैल 2022 रात्रि को लड़की शादी समारोह में गई थी, गांव में तभी गांव के अनूप सिंह पुत्र शीशपाल सिंह राजपूत दूसरा आरोपी भनवत सिंह पुत्र हीर सिंह जाति राजपूत। दोनों ने लड़की का हाथ पकड़ कर उसे ले गए अनूप सिंह ने लड़की के मुंह में हाथ रखकर दुष्कर्म किया ।
लुणकनसर सीओ नारायण बाजिया ने मुकदमा दर्ज करके और मामले की जांच कर रहे हैं। लड़की का मेडिकल जांच करवाया कार्रवाई शुरू की।

Join Whatsapp 26