
नवदम्पतियों को यादगार पल अलंकरण देकर सम्मानित किया





बीकानेर. राम मंदिर परिवार ने पुष्करणा सावा 2022 के दिन बीकानेर में पुष्करणा ओलम्पिक सावे में परिणय सूत्र में बंधे नवदम्पतियों को यादगार पल अलंकरण व श्रृंगार बॉक्स देकर सम्मान किया गया। रामनवमी पर राम मंदिर परिसर में स्व. पन्नालाल पुरोहित की धर्मपत्नि स्व. मोहनी देवी पुरोहित की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम के तहत जनसेवक दिलीप जोशी ने नवदम्पतियों का सम्मान किया। मंदिर से जुड़े पवन पुरोहित, नरेश पुरोहित ने बताया कि लगभग 51 जोड़ों के आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक शिक्षा अधिकारी गिरिराज किराडू व अध्यक्षता परशुराम सेवा समिति के किसन ने की। संचालन मेघराज मूथा ने किया। इससे पूर्व श्रीराम मंदिर परिवार ने दिलीप जोशी व किसनलाल ओझा का स्वागत व अभिनंदन किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |