एक समुदाय के नेताओं ने अपनी सारी ताकत झौंकी, साम-दाम-दण्ड-भेद सब फेल! , वाकई इस कुर्सी का हकदार है झँवर

एक समुदाय के नेताओं ने अपनी सारी ताकत झौंकी, साम-दाम-दण्ड-भेद सब फेल! , वाकई इस कुर्सी का हकदार है झँवर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर नगर विकास न्यास के चैयरमैन की कुर्सी को लेकर संग्राम तेज हो गया है। विभिन्न संगठन, वर्ग और समुदाय के लोग अपने प्रतिनिधि की ताजपोशी करवाने के लिए दबाव बनाने में जुट गए हैं। दबाव भी ऐसा, मानो कह रहे हैं, उस हाथ दे,इस हाथ ले…। बहिष्कार का ब्रह्मास्त्र इस्तेमाल करने जैसी धमकी देने से भी गुरेज नहीं कर रहे। जयपुर-दिल्ली तक दौड़ लगाने के बाद एक समुदाय के नेताओं ने अपनी सारी ताकत झौंक दी है। हालांकि सभी लोग साम-दाम-दण्ड-भेद के समस्त तरीके अपनाकर जुगत बिठा रहे हैं लेकिन कोई वाकई इस कुर्सी का हकदार है तो वह है-पूर्व संसदीय सचिव, पूर्व विधायक और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से तगड़ी टक्कर दे चुके कन्हैया लाल झंवर। कन्हैया लाल झंवर इसलिए क्योंकि उन्होंने नोखा में विकास की परिभाषा बदली…क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व क्षेत्र से चुनाव में अपना जलवा दिखाया, वो भी मात्र नौ दिन की रणनीति में। दो बार 36-38 हजार अंतर की विजेता बीकानेर राजपरिवार की सिद्धि कुमारी को झंवर के सामने 6-7 हजार की जीत से संतोष करना पड़ा। लोग कहते हैं कि झंवर को कुछ समय और मिल जाता तो परिणाम कुछ और ही होता।
आज सीएम अशोक गहलोत बीकानेर में है , सीएम के स्वागत सत्कार में एक समुदाय के नेता ग़ैर मौजूद रहे। वही झँवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों में सीएम गहलोत का स्वागत किया और NSUI कार्यक्रम में शामिल हुवे , यह दिनभर चर्चा का विषय रहा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |