एसपी के स्थाई वारंटीओ की धरपकड़ अभियान के तहत इनामी वारंटी दबोचा

एसपी के स्थाई वारंटीओ की धरपकड़ अभियान के तहत इनामी वारंटी दबोचा

बीकानेर,ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस रेंन्ज बीकानेर के द्वारा स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत योगेश यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर व सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नरेन्द्र कुमार पुनिया वृत्ताधिकारी वृत्त कोलायत बीकानेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी कोलायत द्वारा स्थाई वारंटीयो की गिरफतारी हेतु टीम गठित कर दिनांक 05.04.2022 को महेश कानि 1218, ललित किशोर कानि 1246को रवाना किया गया था। टीम द्वारा चुरु, सीकर, झन्झूनँ, में वारण्टी जयसिंह की तलाश की गई। उसके पाद खिरणी फाटक जयपुर से 1000/- रुपये का ईनामी वांरटी जयसिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाति राजपूत उम्र 34 निवासी अमरसिंहपुरा पुलिस थाना सूरजगढ जिला झुंन्झूनूँ हाल 13 अशोक विहार विस्तार खिरणी फाटक पुलिस थाना करधनी जिला जयपुर पश्चिम को को जरिये फर्द गिरफतार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय पेश कर दाखिल केन्द्रीय कारागृह बीकानेर करवाया गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |