जिले के इस इलाके मे निकलने वाली धर्मयात्रा 350 पुलिस के जवानों की निगरानी में रहेगी - Khulasa Online जिले के इस इलाके मे निकलने वाली धर्मयात्रा 350 पुलिस के जवानों की निगरानी में रहेगी - Khulasa Online

जिले के इस इलाके मे निकलने वाली धर्मयात्रा 350 पुलिस के जवानों की निगरानी में रहेगी

करौली में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने हर जगह धर्मयात्रा की सुरक्षा के लिए सख्ती बढ़ा दी है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को निकलने वाली धर्मयात्रा के मद्देनजर भारी भरकम पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।यात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित तीन सौ से ज्यादा जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। तीन किलोमीटर की यात्रा में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। दरअसल, वर्ष 2015 में श्रीडूंगरगढ़ में सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं।

श्रीडूंगरगढ़ में धर्मयात्रा ताल मैदान से शाम 5 बजे निकेलगी। वहां से गांधीपार्क, रानी बाजार, मुख्य बाजार से होते हुए पुरानी नगरपालिका और वहां से सीधे घुमचक्कर पहुंचेगी। यात्रा का समापन सिद्ध धर्मशाला में होगा। लगभग 3.5 किमी लंबी धर्मयात्रा 350 पुलिस के जवानों की निगरानी में रहेगी। जिसमें पुलिस जवान, आरएसी के जवान, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल,एएसआई, एसआई, सीआई, डीएसपी, पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर रहेंगे। वहीं महिला कांस्टेबल भी यात्रा में साथ चलेगी। इसके साथ ही सिविल ड्रेस में किसी भी वारदात पर निगरानी के लिए पुलिस के जवान जुलूस के बीच में रहेंगे। जिस मार्ग से रैली गुजरेगी वहां छतों पर से पुलिस के जवान चौकसी करेंगे। इसके साथ ही 3 ड्रोन से संवेदनशील इलाकों की निगरानी रखी जायेगी। एक एम्बुलैंस और एक फायर बिग्रेड भी नियुक्त रहेगी।
सद्भाव का आग्रह
श्रीडूंगरगढ़ थाने में दोपहर को एक बैठक का आयोजन हुआ। आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरुण शर्मा ने ने कहा कि सभी कस्बेवासियों का दायित्व है कि कस्बे में धर्मयात्रा के दौरान सद्भावना बनी रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि कस्बेवासियों की जिम्मेदारी ज्यादा है और अवसर भी है कि 2015 के दाग को धोकर परस्पर शांति सौहार्द का नया अध्याय लिखें। एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बा एक शांतिप्रिय कस्बा है। यहां के बाशिंदे सद्भावना और शांति को प्राथमिकता देने वाले है। सीओ दिनेशकुमार ने यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने की अपील की। इस दौरान बैठक में सत्यनारायण स्वामी, इब्राहिम तंवर, सोहनलाल ओझा, रोशन अली छींपा, मोहम्मद सलीम, ईकबाल राईन, मुमताज अली, फजले हक, भैराराम, भवानी शंकर, चंद्रप्रकाश जैन, कन्हैयालाल, भावना, महामाया शर्मा, ललिता वाधवानी, विक्रमसिंह, श्यामसुदंर जोशी, शहबाज, राजेन्द्र स्वामी, आरिफ छींपा, इरफान छींपा, गौरीशंकर स्वामी, पूर्णमल स्वामी, पुखराज तेजी, श्यामसुंदर पारीक, हेमराज भादानी, महावीर माली, निर्मल वाल्मीकि, कांतिलाल सहित अन्य मौजिज नागरिक उपस्थित रहे।
किसी को परेशानी ना हो
श्रीडूंगरगढ़ ताल मैदान से गांधीपार्क तक के रास्ते में सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, सरकारी विद्यालय, पुस्तकालय आदि आते हैं। विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। यात्रा के दौरान इन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
वेदपाल शिवराण, थानाधिकारी, श्रीडूंगरगढ़

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26