
गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट, गर्मी से बचने की सलाह






– पाकिस्तान से आ रही हवा ने झुलसाया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में मई-जून में पड़ने वाली तेज गर्मी की मार लोगों को इस बार अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही झेलनी पड़ रही है। राज्य में गुरुवार को जालोर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
11 शहरों में ऑरेंज अलर्ट, गर्मी से बचने की सलाह
जयपुर मौसम केन्द्र ने 11 अप्रैल तक प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर के अलावा बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, झुंझुनूं, बूंदी और कोटा में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम की इस कंडीशन को देखते हुए मौसम विभाग ने हेल्थ एक्सपर्ट के हवाले से इन जिलों के लिए लोगों को विशेष बचाव करने के लिए कहा है। गर्मी और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लगातार समय-समय पर पानी, छाछ, शिकंजी या ओआरएस का घोल पीने व दिन में घर में रहने की सलाह दी है।


