
अधजला शव मिलने से मचा हडक़ंप, शव के पास मिली खून के धब्बों से भरी कार






श्रीगंगानगर। जिले के राजियासर इलाके में आधी रात को खेत में अधजला शव मिला। शव को हत्या के बाद यहां लाकर जलाने की आशंका है। शव के पास एक कार भी मिली है जिसमें खून के धब्बे हैं। पास ही पड़े एक आधार कार्ड से पुलिस शव के हरियाणा के हिसार निवासी अजय पुत्र देवी सिंह का होने की आशंका जता रही है। शव के पास खून से सने कपड़े और जूते भी मिले हैं। शव के अधजला होने से सीधे तौर पर उसकी पहचान तो नहीं हो पा रही लेकिन पुलिस का अनुमान है कि कार में मिला आधार कार्ड मृतक का हो सकता है।
खेत में दिखी आग तो किसानों ने पास जाकर देखा
हादसा गांव कानौर से ठेठार रोड पर हुआ। इन दिनों फसल कटाई का समय है, ऐसे में खेतों में रात को लोग रखवाली के लिए रुकते हैं। गुरुवार को रात करीब डेढ़ बजे के आसपास कानौर-ठेठार रोड पर इस खेत में लोगों को एक झोपड़ी में आग जलती नजर आई। झोपड़ी में आग लगी देख लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। पास जाकर देखा तो मौके पर झोपड़ी में एक आदमी जलता मिला।
यह अधजली हालत में था। इसके पास एक कार खड़ी थी, जिसमें खून के धब्बे लगे थे। गंभीर मामला देख ग्रामीणों ने राजियासर पुलिस को सूचना दी। राजियासर पुलिस की टीम ने पहुंचकर कार की तलाशी ली। इसमें एक आधार कार्ड मिला। इस आधार कारण के आधार पर युवक के हिसार निवासी करीब 35 वर्षीय अजय पुत्र देवी सिंह होने की आशंका जताई गई है। हालांकि उसके परिवार से अभी कोई मौके पर नहीं पहुंचा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कार में मिले दस्तावेज को खंगाला गया है। इस आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। युवक की यहां लाकर हत्या की गई अथवा हत्या करके यहां लाया गया और सुबूत मिटाने के लिए जलाया गया। इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है।


