
गंगाशहर में पोस्टमैन नहीं होने से लगे डाक के ढ़ेर






बीकानेर । गंगाशहर नई लेन डाकघर में एक महीने से ज्यादा समय से पोस्टमैन न होने से डाकघर में पत्र- पत्रिकाओं के ढेर लगे हुए है। कोई डिलीवरी देने वाला नहीं होने से स्थानीय निवासियों, स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं को डाक वितरित नहीं हो रही है। डागा गैस सर्विस के अनिल डागा ने बताया कि पूर्व में एक पोस्टमैन चुन्नीलाल था जिसका तबादला होने जाने से पश्चात कोई नया पोस्टमैन इस क्षेत्र में नहीं लगाया गया है। डाक विभाग से समस्या को समाधान कराने की मांग की।


