
बीकानेर/ पुलिस ने छापेमारी कर दो को दबोचा, हजारों रुपए जब्त






-सदर पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर पुलिस ने छापेमारी करते हुए सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से हजारों रुपए भी जब्त किए। इस मामले को लेकर उक्त जुआरियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया। यह कार्यवाही सउनि मांगीलाल व हैडकांस्टेबल रामस्वरूप द्वारा की गई। मामले की जांच सउनि तनेराव को सौंपी गई है।
पहली कार्यवाही भुट्टों के चौराहे के पास और दूसरी कार्यवाही पुलिस लाईन चौराहे के पास की गई। प्रकाश सिंह पुत्र गोविन्दसिंह निवासी कुचीलपुरा और सोनू उर्फ सचिन पुत्र ज्योति प्रकाश निवासी मुक्ताप्रसाद को जुआ सट्टा खेलते गिरफ्तार िकया।


