
भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल लूणकरणसर ने आज औधोगिक क्षेत्र स्थित बीजेपी कार्यलय विधायक सेवा केंद्र में बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया।कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष नानूराम मुंड,प्रधान कानाराम गोदारा ने भारतमाता,दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के आगे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शरुआत की।कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम को प्रधान पंचायत समिति लूनकरनसर, उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, जीप सदस्य परतनिधि राजाराम धतरवाल, मण्डल महामंत्री गणेश गोरिसरिया,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश नायक, आत्माराम कड़वासरा, गोपाळ नाथ भादू,युवा मोर्चा अध्यक्ष महावीर गाट,सरपंच बिशननाथ सिद्ध,महेंद्र धतरवाल, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भानुप्रताप सिंह शेखावत, भगवती प्रसाद जोशी,केवल नाथ जोगी ने सम्बोधित किया व पार्टि के नेताओं को याद किया औऱ पार्टी की रीति नीति के बारें में बताया।कार्यक्रम में शंकर शर्मा, महामंत्री चन्द्रमोहन डाल,सरपंच हेतराम गोदारा, धनाराम नायक इन्द्राज बिशनोई हुकमाराम मेघवाल, राकेश गोदारा, बेगाराम ज्याणी इत्यादि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


