Gold Silver

कुलपति पर सेक्सुअल प्रताड़ना के आरोप की शिकायत का ईमेल पहुंचा विवि में

बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी पर सेक्सुअल प्रतापड़ना के आरोप की शिकायत का ईमेल विवि पहुंचा। इससे विवि में दबी जुबां हड़कंप मच गया। करीब तीन माह पहले किसी अज्ञात ई-मेल से बीटीयू के कुलपति पर सेक्सुअल प्रताड़ना के आरोप की शिकायत की गई थी। इस संबंध में 13 जनवरी 2022 को बीटीयू के कुलसचिव ने इस अज्ञात ई-मेल की शिकायत को वापिस भेजकर कहा कि विवि में कुलपति की शिकायत जिला कलक्टर द्वारा गठित स्थानीय शिकायत कमेटी को शिकायत कर सकते है। ये हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलपति की शिकायत जिला कलक्टर कार्यालय तक भी पहुंच चुकी है। इस संबंध में खुलासा न्यूज की टीम ने जब कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस तरह के आरोप निराधार व फर्जी है। आजकल शिकायत तो फैशन हो गया है। मेरे ध्यान में ऐसा मामला नहीं है। किसी ने खुराफात की होगी। अगर कोई शिकायत है तो वो डॉक्यूमेंट तो पेश करें। अगर ऐसा कुछ होता तो राजभवन व सरकार इस पर संज्ञान लेता। मामला फर्जी है इसलिए राजभवन व सरकार की ओर से न कोई फोन आया और न ही संज्ञान लिया गया है।

Join Whatsapp 26