डांडियों के खनकारों से गूंजी भादाणी बगेची

डांडियों के खनकारों से गूंजी भादाणी बगेची

बीकानेर (नसं)। शहर में शनिवार को जगह जगह मां गणगौर के कार्यक्रमों की धूम रही। इसी क्रम में गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची में श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी समाज की गणगौर का कार्यक्रम रखा गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी ने बताया कि यह पहला मौका है जब समाज की मां गणगौर का कार्यक्रम बगेची परिसर में किया गया। इस मौके पर महिलाओं द्वारा मां गणगौर के आगे नृत्य व डांडियों से मां का स्वागत किया तथा गीतों से मां को बासा दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने भी माता के दर्शन कर आर्शीवाद लिया तथा सभी को नवसंवत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज के गणमान्य जन व महिलाएं, बालिकाएं उपस्थित रही।  कार्यक्रम मे  टस्ट के संरक्षक एड. नेमीचंद भादाणी,  मुख्य संरक्षक घेवरचंद भादाणी, वरिष्ठ एड. ओमप्रकाश भादाणी,  संगठन मंत्री बलदेव दास भादाणी, एग. विष्णु प्रकाश भादाणी,  एड. महेंद्र जैन, एड. शिवप्रकाश भादाणी, विजय प्रकाश भादाणी, भैरूरतन भादाणी,  मुन्ना भा, नवरत्न भादाणी, तरुण भादाणी, भैरु भादाणी, रामदेव उपाध्याय, जानकारी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी शिव भादाणी ने  कहा कि मां गवरजा के श्रीखंड से प्रसाद लगाकर वितरण किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |