
शहर के इस जगह पर बांधे जा रहे है निःशुल्क केसरिया साफा





बीकानेर । शनिवार को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष मे निकलने वाली धर्म यात्रा के दौरान रैली मे शामिल होनै वाले भक्त अपने सिर पर केसरिया साफा बांधकर निकलते है। इसके लिए टाईगर साफा शेरवानी मे निःशुल्क साफा बांधे जायेगे। ओंकार सिह ने बताया कि साफा शेरवानी के संचालक नरपत सिहं ज्याक व सूरजसिंह भाटी की तरफ से सभी के निःशुल्क साफा बांधा जायेगा। साफा बंधवाने के लिए शांति टावर जूनागढ कीले के पास आना होगा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |