
बीकानेर/ जीप ने मारी टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर तेज गति से आ रही जीप ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार को गारबदेसर गांव के पास। मोटरसाइकिल चालक ओंकार दास पंपालिया गांव का निवासी बताया जाता है उसको गंभीर चोट लगी घायल को घटनास्थल से बीकानेर ले गए। उसे पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया हालत गंभीर है।


