
आईसीएआई के नये चेयरमैन सीए अंकुश चोपड़ा का बाफना स्कूल में सम्मान।






आज बाफना स्कूल में आईसीएआई (बीकानेर ब्रांच) के नये चेयरमैन सीए अंकुश चोपड़ा जीं का स्कूल में सम्मान किया गया।
स्कूल के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि आईसीएआई (बीकानेर ब्रांच) के साथ पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सांझा प्रयासों के अंतर्गत अनेक स्तरों पर कार्य किए गए हैं। बाफना स्कूल में आईसीएआई द्वारा आयोजित अपनी परीक्षाओं के लिए केंद्र भी है जिसमें प्रति वर्ष सीए की विभिन्न स्तरों की परीक्षाएं आयोजित होती है।
इस अवसर पर सीईओ डॉ पी एस वोहरा, जितेंद्र शर्मा, सीए सीमा भोजक आदि ने अंकुश जी का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ भी दी।


