
इस बार नए नियमों से होगा 8वीं बोर्ड एग्जाम 32 से कम नंबर आने पर देनी होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा






बीकानेर। शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल पैटर्न में बदलाव किया है। ये पहला मौका होगा जब अंग्रेजी की बजाय पहला पेपर गणित का होगा। वहीं आमतौर पर बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू की जाती रही हैं, लेकिन इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू होगी।
डाइट प्राचार्य गोविंदसिंह राठौड़ ने बताया कि 16 अप्रैल से शुरू होने वाली 8वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में 248 केंद्रों पर 42 हजार 203 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 27 अप्रैल तक चलेगी। यह पहली बार होगा कि आठवीं की परीक्षा नए नियमों से होंगी। परीक्षा में 32 से कम नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी। परीक्षा सेकेंड शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक करवाई जाएगी।


