
हनीट्रैप : “पत्नी से बोला कि गलती हो गई, तुम साथ दो तो लड़ूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा”






मिस्टर राजस्थान (बॉडी बिल्डिंग) को ब्लैकमेल करने वाली लेडी डांसर राधा अब जेल में है। साल 2016 में संपर्क में आई राधा पर अफेयर के दौरान अनीश ने 22 लाख रुपए खर्च किए थे। अनीश की शादी का पता लगने के बाद राधा ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया। अनीश ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान हो चुका था कि सुसाइड करने वाला था। आखिर राधा से परेशान होकर अनीश ने अपनी पत्नी को पूरी सच्चाई बता दी। पत्नी से बोला कि गलती हो गई, तुम साथ दो तो लड़ूंगा, नहीं तो सुसाइड कर लूंगा। ये सुनकर पत्नी भी अपने पति के साथ खड़ी हो गई। इसका ही नतीजा रहा कि अनीश को हिम्मत मिली और वो पुलिस के पास पहुंचा।
SHO (संजय सर्किल) मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि ब्लैकमेलर लेडी डांसर राधा (30) बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। साल 2014 में उसकी शादी एयरफोर्स में अफसर से हुई थी। जो बीकानेर में पोस्टेड है। शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़का पसंद नहीं होने की बात कहते हुए वह घर छोड़कर जयपुर रहने लगी। यहां आने के बाद उसने टाईपिंग सीखी। करीब डेढ़ साल जयपुर मेट्रो में टिकट काउंटर पर काम किया।


