Gold Silver

जयपुर ने सीईएससी राजस्थान का कॉरपोरेट बैडमिंटन कप जीता

 

जयपुर। सीईएससी राजस्थान की जयपुर कॉरपोरेट टीम ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का मेंस व विमेंस डबल का कप जीत लिया।

सीईएससी राजस्थान की ओर से जयपुर में आयोजित हुए कॉरपोरेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में जयपुर टीम ए ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जयपुर टीम बी को हराया। ए टीम की ओर से अरुणभा साहा और आशीष सैनी, बी टीम की ओर से पंकज डाबास और जसोदिप्ता सेनगुप्ता ने फाइनल खेला। विमेन्स डबल में जयपुर की शिवानी शर्मा और सपना नेगी ने भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड की नेहा पटेल और हर्षिता अग्रवाल सीधे मुकाबले में हराया। टूर्नामेंट में जयपुर के अलावा भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड, बीकानेर इलेक्ट्रसिटी सप्लाई लिमिटेड और कोटा इलेक्ट्रसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की टीमों ने हिस्सा लिया।

Join Whatsapp 26