
फिर एक बड़ा हादसा:सैफ्टी टैंक को साफ करने उतरे चार युवकों की दर्दनाक मौत






बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में करणी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक ऊन फैक्ट्री में बने सेफ्टी टैंक को साफ करने उतरे चार कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। फैक्ट्री में बने गंदे पानी के वेस्ट के लिए बनाए गए सेफ्टी टैंक की सफाई करने चार मजदूर उतरे थे, गंदे पानी को मोटर से बाहर निकाल दिया था उसके बाद सतह पर जमा गंदगी व जहरीली गैस से चारो मजदूरों का दम घुटने लगा जिससे तीन मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया लेकिन अंतिम में उतरे मजदूर किसन बिहारी की सांसे चल रही थी, जिसे फौरन अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसकी भी मौत हो गई। । घटना की सूचना मिलते ही मौके बीछवाल थाने से पूरनसिंह मय जाब्ता लेकर पहुंचे है। साथ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व डीएसपी पवन भदौरियों भी मौके पर पहुंच गये है। एएसआई पूरनसिंह ने बताया कि दम घुटने कालूराम वाल्मिकी, लालचंद व चोरुलाल नायक, किसन बिहारी के रुप में शिनाख्त हुई है। सभी के शवों को पीबीएम की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।


