Gold Silver

पाकिस्तान सरकार के 50 मंत्री हुए लापता, कल आएगा अविश्वास प्रस्ताव

नईदिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भले ही स्थगित हो गया है, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इमरान सरकार के खिलाफ 25 मार्च को आने वाला अविश्वास प्रस्ताव अब 28 मार्च को आएगा। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है। इधर, अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान 27 मार्च यानी आज इस्लामाबाद में एक रैली का आयोजन करने वाले हैं। इमरान इस रैली को पाकिस्तान के इतिहास में फैसले का दिन बता रहे हैं। उन्होंने पाक आवाम से इस रैली में जुटने की अपील की है।

दूसरी तरफ , पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान की पार्टी तहरीक.ए.इंसाफ के 50 मंत्री असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले लापता हो गए हैं। इन मंत्रियों को लंबे समय से नहीं देखा गया है। जानकारी के मुताबिकए 25 संघीय और प्रांतीय सरकारों के करीब 25 सलाहकार भी गायब हैं। न्यूज वेबसाइट के सूत्रों की मानें तो मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान पार्टी के मेंबर आज इमरान खान से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी इमरान सरकार के बरकरार रहने का समर्थन कर रही है।

Join Whatsapp 26