28 से फिर चलेगी लू, तापमान रहेगी 42 के पास

28 से फिर चलेगी लू, तापमान रहेगी 42 के पास

बीकानेर। मौसम विभाग फिर से 28 से 29 मार्च के बीच हीटवेव चलने की आशंका जताई है। मार्च में दूसरी बार हीटवेव चलेगी। इससे पहले होली के आसपास जब तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच था तब हीटवेव चली थी। वापस तापमान कम हुआ लेकिन अब 28 मार्च के बाद फिर हीटवेव के आसार बन रहे हैं। यानी मौजूदा तापमान से दो से तीन डिग्री तापमान बढऩे वाला है।
शुक्रवार को 38.3 डिग्री अधिकतम और 21.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। यानी कुछ दिनों में दिन का 41 और रात का 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचेगा। वेबसाइट पर भी मौसम विभाग ने इसके संकेत दिए हैं। यहां ये बताना जरूरी है कि ज्यादातर लोग हीटवेव को ही लू मानते हैं जबकि ऐसा नहीं है। हीटवेव यानी गर्म हवा का बहना।
वातावरण में जब हवा गर्म होने लगे उसे हीटवेव कहते हैं लेकिन गर्म हवा के साथ तापमान भी 40 डिग्री से ज्यादा है लेकिन जब यही तापमान 44 डिग्री के ऊपर हो जाए वो गर्म हवा लू की कैटेगरी में शामिल होती है। हीटवेव से जनजीवन प्रभावित नहीं होता लेकिन लू से आमजन को खतरा भी होता है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि लोग हीटवेव और लू को एक ही समझते हैं जबकि दोनों में बहुत फर्क है। उधर, गर्मी बढऩे से कूलर के जरिये पानी की खपत भी बढऩे लगी है। नहरबंदी के इस दौर में गर्मी के साथ पानी बढ़ा संकट होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |