
ट्रेन से गिरने पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त






नोखा. सुरपुरा से नोखा रेलमार्ग पर गुरुवार को ट्रेन से गिरने के कारण अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई। हरिद्वार से बाड़मेर जा रही ट्रेन के लोको पायलट ने दी सूचना। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई। नोखा स्टेशन अधीक्षक नथमल ने जानकारी दी।


