आरएसएस से आई बड़ी खबर, अगले तीन सालों के लिए मिला टारगेट - Khulasa Online आरएसएस से आई बड़ी खबर, अगले तीन सालों के लिए मिला टारगेट - Khulasa Online

आरएसएस से आई बड़ी खबर, अगले तीन सालों के लिए मिला टारगेट

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्य के विस्तार में जुट गया है। अगले 3 सालों में संघ उन स्थानों पर पहुंचेगा,जहां पर अभी तक नहीं पहुंच पाया। प्रदेश में 27 मार्च को संपर्क दिवस से इसकी शुरुआत हो रही है। इसके तहत समाज के प्रबुद्धजनों से संपर्क किया जाएगा, जिनका क्षेत्र में प्रभुत्व हो।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 1925 को स्थापना हुई थी और वर्ष 2025 में संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ कार्य को एक लाख स्थानों तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने लिए संघ की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। संघ कार्य विस्तार के लिए शाखा स्तर पर कार्य किया जा रहा है, इसके लिए स्वयंसेवकों को टारगेट दिए जा रहे हैं। जयपुर प्रांत में 27 मार्च को संपर्क दिवस मनाया जाएगाए इसमें एक साथ समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क किया जाएगा।

मुख्य बिंदु
. पिछले दो वर्ष से कोविड संकट के कारण संघकार्य में थोड़ी बाधा आई थी लेकिन अब दोबारा सुचारू हो गया है।
. संघ की दैनिक शाखाओं में 61 प्रतिशत शाखाएं छात्रों की तथा 39 प्रतिशत व्यवसायी शाखाएं हैं।
. संघ की दृष्टि से देशभर में 6506 खंड हैं, इनमें से 84 प्रतिशत में शाखाएं हैं।
. अभी देशभर में 50 प्रतिशत मंडलों में संघ कार्य पहुंचा है, आने वाले दो वर्ष में सभी 59000 मंडलों में कार्य पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और योजना भी बनी है।
. 27 मार्च होने वाला संपर्क दिवस भी संघ कार्य विस्तार का ही एक स्वरूप है।
. इसके तहत प्रत्येक शाखा स्तर पर 10 से 12 प्रतिष्ठित लोगों से स्वयंसेवक संपर्क बढ़ाएंगे।
. इसके लिए स्वयंसेवकों को अपने अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए थे।
. इसमें खास बात यह है कि इनमें समाज के वो प्रतिष्ठित लोग होंगे जो अभी संघ से जुड़े हुए नहीं है।
. इनमें न्यायिक क्षेत्र, व्यापारिक, रिटायर्ड अफ सर, पुलिस अधिकारी, मीडिया से जुड़े लोगों सहित प्रत्येक वर्ग के प्रबुद्ध लोग हैं।
. इनमें एक एक स्वयंसेवक के जिम्मे दो से तीन लोगों के नाम हैंए जिनसे संपर्क करेगा।
. इनके साथ ही कुछ लोगों से संपर्क के लिए संघ के पदाधिकारीए प्रचारक भी पहुंचेंगे।
. संपर्क के दौरान प्रतिष्ठित लोगों को संघ की रीति नीति और कार्य की जानकारी दी जाएगी, साथ ही संघ साहित्य भेंट किया जाएगा ताकि वो संघ को जान सकें।
. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में 45 प्रतिशत बस्तियों में संघ कार्य है, दो वर्षों में इसे भी सभी बस्तियों में ले जाने का लक्ष्य और योजना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26